आठ बाइकें बरामद
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। थाना पुलिस ने अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरोह को दबोचने में सफलता हासिल की है।
बताया गया कि मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की मोटर साइकिलों का नम्बर प्लेट बदल कर वाहन चोर राजापुर-सतना मार्ग से सतना जाने वाले हैं। इस पर प्रभारी निरीक्षक केके मिश्रा, एसएसआई अशोक निगम, सरैंया चैकी इंचार्ज अनिल साहू, एसआई ज्ञानेंद्र कुमार एवं सुरेश कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे। लगभग तीन बजे दोपहर
![]() |
पुलिस गिरफ्त में वाहन चोर। |
राजापुर की ओर से आठ बाइक सवार आते दिखे। जिन्हें रोकने पर तीन लोगों के अलावा शेष भाग निकले। जिन्हें पकड़ कर पूंछने पर नाम, पता रामचन्द्र यादव पुत्र सुदर्शन यादव, पप्पू उर्फ ओमप्रकाश प्रजापति पुत्र मइयादीन व सुधीर सिंह पुत्र लक्ष्मी सिंह निवासीगण चिल्लीमल थाना राजापुर बताया। यह गिरोह फतेहपुर, कौशाम्बी, कानपुर, मप्र के कटनी, रीवां एवं गुजरात के अहमदाबाद से गाड़ियों की चोरी करते थे। नंबर बदल कर अन्य शहरों में बेंच देते थे। रामचंद्र यादव वाहन चोरी के आरोप में एक वर्ष उड़ीसा के जेल में सजा काट चुका है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।
No comments:
Post a Comment