मिशन शक्ति नोडल अधिकारी ने महिला आरक्षियों को दिए टिप्स
बालिकाओं एवं महिलाओं को जागरूक करने की सौंपी जिम्मेदारी
बांदा, के एस दुबे । मिशन शक्ति अभियान को सक्रिय बनाए जाने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ/नोडल प्रभारी मिशन शक्ति पुष्पांजलि ने महिला आरक्षियों के साथ रविवार को एक बैठक की गई। बैठक में डीआईजी ने महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला आरक्षियों की बालिकाओं एवं महिलाओं को जागरूक करने में अहम भूमिका है। शहर से लेकर ग्रामीण आंचल तक मिशन शक्ति को सफल बनाने की कवायद की जा रही है।
![]() |
बैठक को संबोधित करतीं मिशन शक्ति नोडल अधिकारी डीआईजी पुष्पांजलि |
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में नोडल अधिकारी पुष्पांजलि ने महिला आरक्षियों और मातहतों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद में नियुक्त महिला आरक्षियों को मिशन शक्ति में अपनी अहम भूमिका निभानी होगी। महिलाओं, छात्राओं, बालिकाओं को सरकार द्वारा जारी हेल्प लाइनों 1090, 112, 181 आदि नंबरों का प्रचार-प्रसार करना, सुरक्षा एवं सम्मान के लिए स्वावलंबी होना, आदि के सम्बन्ध में दिशा निर्देश निर्गत किए गए हैं। कहा कि पुलिस विभाग एवं महिला आरक्षियों के मिशन को सफल बनाने के लिए अहम भूमिका प्रदर्शित होनी चाहिए। इस मिशन के तहत पुलिस का प्रखरता से प्रचार हो और पुलिस की अच्छी छवि उभरकर सामने आए। बैठक में सभी जिम्मेदार अधिकारी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment