रात साढ़े 11 बजे तक ग्रामीण डटे रहे थाना पर
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व सीओ के आश्वासन पर राजी हुए लोग
फिरोजाबाद, विकास पालीवाल । नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिकोहाबाद - बटेश्वर मार्ग पर थाना से चंद कदमों की दूरी पर एक बाइक सवार अज्ञात वाहन से टकरा गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी होते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। जानकारी होते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया तथा तुरंत पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया । इधर परिजनों एवं गांव के लोगों ने पुलिस पर डंडा मारने, जिससे बाइक सवार के असंतुलित होकर गिरने व मौत होने का आरोप लगाते हुए थाना के सामने हंगामा करने लगे । ग्रामीणों के एकत्रित होने की जानकारी होते ही सीओ शिकोहाबाद बल्देव सिंह खनेडा भी पहुंच गए , साथ ही शिकोहाबाद थाने का फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। रात करीब साढ़े 11 बजे तक पुलिस एवं परिजनों के बीच बात होती रही। इधर एसपी ग्रामीण का कहना है कि बाइक सवार को किसी अन्य वाहन द्वारा टक्कर मारी गई । पुलिस कोई चैकिंग नहीं कर रही थी । किसी ने मृतक के परिजनों को गलत सूचना दे दी थी । बाद में परिजन एवं ग्रामीण मान गए। इधर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह उर्फ छोटू भी मौके पर डटे रहे ।
गांव रामनगर निवासी सर्वेश कुमार (55) पुत्र बैजनाथ किसी कार्य से अपनी बाइक से शिकोहाबाद आ रहे थे। जब उनकी बाइक नसीरपुर थाना से चंद कदम पीछे थी, तभी किसी अज्ञात वाहन से टकरा गये। टक्कर के बाद बाइक सवार अधेड़ सड़क पर मुंह के बल गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी होने पर जब तक परिजन और थाना पुलिस पहुंची, तब तक उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अधेड़ की मौत की जानकारी होते ही ग्रामीण और परिजन पहुंच गए और हंगामा करने लगे। हंगामा करने की जानकारी पर सीओ शिकोहाबाद बलदेव सिंह तथा शिकोहाबाद प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार भी वहां पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक प्रवेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को समझाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी ।
No comments:
Post a Comment