एनआरएलएम कार्यालय में राज्यमंत्री ने दीदियों संग की वीडियो कान्फ्रेंसिंग
बांदा, के एस दुबे । उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह की दीदियों को रिक्त सस्ते गल्ले की दुकानों का आवंटन कर दिया गया। सोमवार को विकास भवन एनआरएलएम कार्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री संसदीय कार्य, ग्राम्य विकास आनंद स्वरूप ने दीदियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग की। राज्यमंत्री ने कहा कि समूह की दीदियां जिन्हें सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन हुआ है, वह समय से गरीब पात्रों को राशन वितरण करें। दुकान के लिए इलेक्ट्रानिक तराजू, दुकान खुलने का समय और पूर्ति विभाग के द्वारा निर्धारित डिस्प्ले बोर्ड और दुकान का नाम सहित गोदाम से राशन सामग्री लाने और दुकान में उसे रखने आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। राज्यमंत्री ने कहा कि समूह की दीदियों को प्रदेश सरकार के द्वारा एक अच्छा अवसर दिया गया है। इसे बखूबी
![]() |
राज्यमंत्री से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान एनआरएलएम कार्यालय में मौजूद समूह की दीदियां व अन्य |
निभाएं। पात्रों को ही राशन सामग्री का वितरण करें। यदि उनके क्षेत्र में कोई ऐसा व्यक्ति है जो पात्र कि श्रेणी में नहीं है और कार्ड उसके पास है, उनकी सूची तैयार कर पूर्ति कार्यालय को अवगत करा दें, जिससे पात्रों के राशन कार्ड बन सके और उन्हें राशन मिल सके। राज्यमंत्री ने कहा कि सस्ते गल्ले की दुकान चलाने में समूह की दीदी आपस में कोई मतभेद तैयार न करें, न ही वितरण व्यवस्था को लेकर गांव से शिकायत आए। सस्ते दर की दुकान से जो आमदनी होगी, उससे समूह की सभी दीदियों को मिलेगा। इस मौके पर एनआरएलएम के डिप्टी कमिश्नर कृष्ण करुणाकर पांडेय, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव तिवारी, डीएमएम राकेश कुमार सोनकर, अरुण लौर, बीएमएम शिवशान्त, डीआरपी अशोक राज, समूह की दिदिया मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment