घर-घर मां अष्टभुजा की होगी प्राण प्रतिष्ठा
देवी मां की छोटी मूर्तियों की बिक्री को उमड़े लोग
फतेहपुर, शमशाद खान । कल से शारदीय नवरात्र का शुभारम्भ होगा। जगत जननी मां जगदम्बा के जयकारे गूंजने लगेंगे। घर-घर मां अष्टभुजा की प्रांण प्रतिष्ठा भी की जायेगी। शारदीय नवरात्र की तैयारियांे कोे शुक्रवार को अन्तिम रूप दिया गया। देवी मां की छोटी मूर्तियांे के साथ-साथ चुनरी व पूजन सामग्री की खरीददारी लोगों द्वारा की गयी।
![]() |
बाजार में मां दुर्गा की छोटी मूर्तियां खरीदती महिला। |
बताते चलंे कि कोरोना काल के दौरान शासन की गाइडलाइन है कि दुर्गा मां के बड़े पण्डाल नहीं सजाये जायेंगे। आयोजकों को यदि पण्डाल सजाना है तो बंद जगह पर ही दुर्गा मां की मूर्ति की स्थापना की जा सकती है। उस स्थान को प्रतिदिन सेनेटाइजर भी कराया जाये और भक्तों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग भी रखी जाये। शासन की गाइड लाइन के चलते लोगों के बीच इस बार उतना उत्साह नजर नहीं आ रहा है लेकिन शारदीय नवरात्र के चलते लोगों ने अपने-अपने घरों पर मां जगदम्बा की स्थापना करने का मन बनाया है। जिसके चलते छोटी मूर्तियों का अस्थाई बाजार भी सजा हुआ है। शुक्रवार को पूरा दिन लोगांे ने मां अष्टभुजा की छोटी मूर्तियों के साथ-साथ देवी कलेण्डर, चुनरी व अन्य पूजन सामग्री की खरीददारी की। खरीददारी केे चलते बाजार में कुछ भीड़-भाड़ भी नजर आयी। कल (आज) से घर-घर देवी मां के सभी स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जायेगी। कोरोना के चलते इस बार शारदीय नवरात्र की वह रौनक नहीं दिखाई देगी जो पूर्व के सालांे में दिखाई देती थी। हां इतना जरूर है कि लोग देवी मां को मनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। भक्तों से जब इस बाबत बात की गयी तो उनका कहना रहा कि देवी मां की कृपा से जल्द ही कोरोना का संकट देश से खत्म हो जायेगा। भक्तों ने कहा कि मां को मनाने के लिए वह प्रतिदिन पूजा-पाठ करेंगे और घर पर ही रहकर देवी मां के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना करेंगे।
No comments:
Post a Comment