चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी समेत उच्चाधिकारियों को सौपे पत्र में आरोप लगाया कि बीते दिवस शाम को मऊ थाना प्रभारी ने अवर अभियंता सीताराम को अभद्र भाषा का प्रयोग कर धमकी दी है। जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। कर्मियों ने मामले की जांच कराकर
![]() |
कलेक्ट्रेट में खडे विद्युत कर्मचारी। |
कार्यवाही की मांग की है। बताया कि आगामी पांच अक्टूबर को पूर्ण कार्य बहिष्कार प्रस्तावित है। इस दौरान यह मुद्दा उठाया जाएगा। इस मौके पर शिवकुमार, अनुपम, रामचरण, प्रदीप गुप्ता, लक्ष्मीनारायण पाल, उमतलाल, वकीलराम, राजकुमार, दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment