हमीरपुर, महेश अवस्थी । राज्य सड़क परिवहन निगम हमीरपुर /राठ डिपो के चालक, पारी चालक के प्रशिक्षण कार्यशाला में नारी के सम्मान , सुरक्षा, स्वावलम्बन के गुर बताए गए ।संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन मो हसीब,संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन भगवान प्रसाद,यात्री कर अधिकारी अर्जुन कुमार श्रीवास्तव,संभागीय
निरीक्षक अश्वनी पाल,सीओं सदर अनुराग सिंह,आईसीडीपीओ शशि प्रभा,कामिनी पाल,नेहरू युवा केन्द्र की विष्णु प्रिया,लगभग 50 पुरुष,महिला को जागरूक किया गया ।सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई ।सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन मो हसीब की अगुवाई में कार्यालय सेव लाइफ फाउंडेशन के द्वारा यात्री वाहन के साथ अन्य चालको को ऑन लाइन प्रशिक्षण दिया गया ।
No comments:
Post a Comment