फतेहपुर, शमशाद खान । संस्कार टीम की मासिक बैठक पटेलनगर स्थित नीलकंठ पैलेस में टीम के समस्त सदस्यों के मध्य आहूत की गई। बैठक में जनपद में बढ़ती नशावृद्धि पर चिन्ता व्यक्त करते हुए संस्कार टीम के सदस्य राजेन्द्र साहू ने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति ने हमारी सामाजिक संरचना को कमजोर किया है। वर्तमान समय में नकली व जहरीली शराब का प्रकोप पूरे जनपद में है। विकास खण्ड ऐरायां के ऐलई गांव में इसका व्यापक रूप देखने को मिल रहा है। इस जहरीली शराब के सेवन से जहां सेवनकर्ता बीमार हो रहे हैं वही
![]() |
बैठक में भाग लेते संस्कार टीम के पदाधिकारी। |
दूसरी तरफ आर्थिक कमजोरी होने के कारण महिलाओं एवं बच्चों पर गहरा असर पड़ रहा है। इस सम्बंध में जिलाधिकारी व आबकारी अधिकारियों से शिकायत के बाद भी स्थित ज्यों की त्यों बनी हुई है। इस गांव की पीड़ित महिलायें लामबंद हो रही है। जो जिलाधिकारी व आबकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने का मन बना चुकी है। इनके मन की पीड़ा शोला बनकर फूट सकती है। इसी क्रम में सदस्य किशन मेहरोत्रा ने कहा कि वर्तमान शिक्षा प्रणाली से अभिभावक व छात्र छात्राओं दोनों का अहित हो रहा है। जनपद के विभिन्न सामाजिक व व्यापारिक संगठनों ने कोरोना काल में स्कूल फीस माफी व शिक्षण व्यवस्था सुधार हेतु शासन प्रशासन स्तर पर पैरवी की थी लेकिन कोई बदलाव नही हुआ। ऐसे में इस व्यवस्था के प्रति मजबूर अभिभावक काफी आक्रोशित है। संस्कार टीम के सन्तोष तिवारी व कविता रस्तोगी ने प्रस्ताव किया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को नीलकंठ पैलेस में मनाकर अखण्ड भारत के रचयिता को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। बैठक में चन्द्र भान सिंह त्यागी, शिवशंकर साहू, अनिल वर्मा आदि ने उक्त समस्त प्रस्तावों पर सहमति प्रदान की।
No comments:
Post a Comment