फतेहपुर, शमशाद खान । प्राथमिक विद्यालय अस्ती में प्रधानाध्यापिका आसिया फारूकी के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महिलाओ को स्वालंबी बनाने व नवाचारी हस्तशिल्प प्रशिक्षण (सिलाई, कढ़ाई) पिछले एक माह से दिया जा रहा है। इसमें महिलाओ को मास्क बनाने कपड़े के थैले आदि बनाने व इनका उपयोग करने पर बल दिया जा रहा है। महिलाओ का यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषिक आत्मनिर्भर भारत अभियान में
![]() |
कपड़े के थैले वितरित करतीं प्रधानाध्यापिका आसिया फारूकी। |
विद्यालय भी अपना अनूठा योगदान दे रहा है। गाँव की महिलायें कपड़े के बैग और मास्क सिलकर उससे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बन रहीं है। गाँधी जयंती के शुभ अवसर पर इन जागरूक महिलाओं ने प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या आसिया फारूकी के नेतृत्व में स्वछता अपनाओ प्लास्टिक को दूर भगाओ पर अभियान चलाया जिसके तहत निःशुल्क घर-घर मास्क और कपड़े का थैला पहुँचाया गया और लोगो से पर्यावरण संरक्षण के लिये पालीथीन का प्रयोग की जगह कपड़े के थैले का प्रयोग करने का संदेश दिया गया। साथ ही गोष्टी में प्रतिभाग करके देश से कोरोना को भगाने का संकल्प भी लिया। एक इंडिया, कलीन इंडिया के नारे से पूरी ग्राम सभा गूंज उठी।
No comments:
Post a Comment