उरई (जालौन), अजय मिश्रा । कोरोना संक्रमण काल के दौरान एक स्थान पर अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगायी जाने के बाद नियमित रूप से विभिन्न मैदानों में लगने वाली शाखाओं पर भी रोक लगा दी गयी थी। लेकिन विगत दिवस राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में तय हुआ कि शासन के नियमों का पालन करते हुये मैदानों में लगने वाली शाखाओं को पुनः शुरू कराया जायेगा। इसी के साथ 7 अक्टूबर को जिले का अभ्यास
![]() |
आरएसएस के अभ्यास वर्ग में शामिल स्वयं सेवक। |
वर्ग सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज उरई में आयोजित किया गया जिसके बाद सभी कार्यकर्ता मंडल व बस्ती तक शाखायें ले जाने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर जिला संघ चालक संतोष त्रिपाठी, जिला कार्यवाह सुरेश, सह कार्यवाह अनिल, जिला प्रचारक यशवीर, पूरन लाल विभाग सेवा प्रमुख सहित अनेकों स्वयं सेवक उपस्थित रहे। उक्त जानकारी नगर कार्यवाह उरई ब्रह्मानंद खरे द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी।
No comments:
Post a Comment