बसपा सरकार में था कानून का राज
जनसभा में बोले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव
फिरोजाबाद, विकास पालीवाल । बहुजन समाज पार्टी की एक चुनावी जनसभा टूंडला में हुई । मुख्य अतिथि पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा रहे वहीं विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे एवं पार्टी के कोऑर्डिनेटर गोरेलाल जाटव थे। अध्यक्षता पूर्व एमएलसी नौशाद अली ने की, वहीं संचालन डॉक्टर ज्ञान सिंह द्वारा किया गया । जनसभा में बोलते दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब जब ब्राह्मण समाज ने जिस दल को सपोर्ट किया है उसी की सरकार बनी है । आज ब्राह्मण समाज बसपा के साथ है । पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे ने कहा कि प्रदेश को बचाने के लिए लोगों को बसपा को जिताना होगा । यदि लोग अभी नहीं चेते तो प्रदेश बर्बाद हो जाएगा। गुजरात के चंद लोग उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर रहे हैं । बसपा प्रत्याशी संजीव कुमार चक ने कहा कि यदि वे जीते तो उनके द्वारा लोगों की सेवा करने में कोई कमी नहीं आएगी तथा वह अपने आपको सर्व समाज के समझेंगे ।
जनसभा के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि आगामी 3 नवंबर को लोग हाथी वाले बटन को काफी तेजी से दबाने वाले हैं तथा अब बसपा प्रत्याशी को विधानसभा में जाने से कोई नहीं रोक सकता। प्रदेश की भाजपा सरकार पिछली सपा के कार्यकाल की तरह काम कर रही है तथा सपा के नक्शे कदम पर चल रही है । बसपा शासन में ब्राह्मणों को पूरी सम्मान दिया गया था । कई लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल
किया गया तथा अनेक लोगों को दर्जा प्राप्त मंत्री का ओहदा दिया गया । इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर गोरेलाल, प्रताप सिंह, नीरज मिश्रा, सूरज सिंह, रविंद्र कुशवाहा, चौधरी विक्रम सिंह, योगेश द्विवेदी, इसरार अब्बासी, उदय वीर सिंह, अनीस मंसूरी रतिराम चक, गोल्डी राठौर, राजेंद्र राठौर राजकुमार रावत , बृजेश कुमार महेश जाटव बालकिशन यादव संतोष कुमार चक, सौरव कुमार आदि लोग मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment