देवेश प्रताप सिंह राठौर
(वरिष्ठ पत्रकार)
........ आज इंसान धन दौलत यश और शोहरत के कारण भगवान को भूल जाता है। परंतु एक से एक बड़े उद्योगपति हुए हैं टाटा बिरला डालमिया रिलायंस ग्रुप यह सब लोग ईश्वर के प्रति नतमस्तक होते हैं वह जानते हैं ईश्वर से बड़ा कोई नहीं है धन दौलत शोहरत नाम पैसा सब यहीं रह जाएगा सिर्फ बचेगा ईश्वर जो हर व्यक्ति के शरीर में व्याप्त है वह ईश्वर कर्म के आधार पर उसका फल प्राप्त होता है। आप लोग सोचते होंगे देश के बहुत से लोग सोचते होंगे कि जितना बड़ा कुकर्मी है अत्याचारी है बेईमानी है, भ्रष्टाचारी है, और ईश्वर के प्रति नास्तिक है उसका अंत आपने देखा होगा अंत में वह ईश्वर का इतना बड़ा भक्त होता है जब वह ईश्वर के निकट पहुंचने की स्थिति में होता है उसकी लीला समाप्त होने जाती है तब उसे सच्चाई पता चलती है और अपने किए पर लोगों के प्रति जो कृत्य किए उसका फल उसे मिलता है और वह जन्म मृत्यु के काल में जाता है उस समय हकीकत उसको
ईश्वर की पता चलती है। लेकिन तब पछताए क्या होत है जब चिड़िया चुग गई खेत, इसलिए इंसान को इस पृथ्वी पर जिसने भी जन्म लिया है उसे कतई अहंकार नहीं करना चाहिए। जिसने इस पृथ्वी में जन्म लिया है उसके जाने का समय भी निर्धारित है चाय धन दौलत अपार संपत्ति वाला क्यों ना हो या गरीब हर व्यक्ति एक न एक दिन इस मायानगरी को छोड़ता है।...... मैं ईश्वर से बहुत डरता हूं इतना अधिक डरता हूं कि मैं किसी का अहित नहीं कर सकता, और ना ही अपने फायदे के लिए मैं झूठ बोल सकता हूं यह मेरे सिद्धांतों में है मेरे पिताजी कहते थे बेटा कभी झूठ के सहारे किसी दूसरे को मत सतना वह छड़ कुछ देर के लिए सुखदाई होते हैं, लेकिन अंत बड़ा कष्ट दाई होता है। जीवन एक वह मेला है जिस मेले में तरह तरह के फूल होते हैं हर फूल की तुलना किसी और फूल से नहीं की जा सकती है। आज हम देख रहे हैं आदमी अपना वर्चस्व बनाने के लिए जिस तरह से है मानवता की हत्या कर रहा है वह एक सोचने का विषय है क्यों मानव ही मानव का दुश्मन बना बैठा है। मैं आपको यह घटना बताना चाहता हूं जिस जनपद में मैं रहता हूं मेरा गृह जनपद उन्नाव जिला उत्तर प्रदेश जिस शहर में जिस की तूती बोलती थी उस व्यक्ति का जब मैंने जब पतन देखा पतन के साथ जनहानि देगी एक खुशहाल परिवार किस तरह आज बर्बादी की तरफ है क्या कभी सोचा होगा धन दौलत यस सब ईश्वर ने उनको दिया था लेकिन एक पल में सब बेगाना हो गया क्यों क्योंकि जब व्यक्ति ईश्वर को भूलकर स्वयं ईश्वर के प्रति उसका डर समाप्त हो जाता है वहीं से उसका पतन शुरू हो जाता है। मैं देवेश प्रताप सिंह राठौर ईश्वर के प्रति अपनी आस्था रखता हूं कि बगैर ईश्वर के बिना उनके आदेश के उनको चरणों को छूकर कोई भी कार्य विना उनको प्रणाम कियन नहीं करता हूं। आज इंसान किस तरह से बलात्कार हत्याएं कर रहा है अपराधी बन रहा है। वह सोचता है अपराध का जीवन अपराधी का जीवन कितना बड़ा अपराधी हो या छोटा अपराधी हो अपराध अपराध होता है। उसके परिणाम भी आप देखे हैं। विकास दुबे जैसा मानव की हत्या करने वाला जिसने 20 वर्ष पहले थाने में जाकर घुसकर जिस तरह राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त व्यक्ति की हत्या की और उसने 3 जुलाई की रात जिस तरह 8 पुलिस वालों को शहीद किया पूरा देश हिल गया था। और उस व्यक्ति का किस तरह अंत हुआ आपने देखा, एक श्री प्रकाश शुक्ला के नाम से खुखार अपराधी था उसने उस समय मुख्यमंत्री थे कल्याण सिंह जी मारने की सुपारी ले ली थी ओसम एसटीएफ का गठन कल्याण सिंह मुख्यमंत्रीतत् वकाल में किया गया और उसका पीएम हुआ गोरखपुर पूर्वांचल एक ऐसा स्थान है जहां पर माफियाओं की लाइन लगी है। उसी में एक नाम सामने आता है हरी शंकर तिवारी जो मायावती की सरकार में कैबिनेट मंत्री थे हरिशंकर तिवारी आज के पूर्वांचल के सबसे बड़े माफिया हैं उनके ऊपर कई आपराधिक मामले हैं लेकिन राजनीति का संरक्षण प्राप्त होने के कारण उनके ऊपर अपराधी अपराध करने की अपराध मामला नहीं अंकित है पुलिस रिपोर्ट में क्यों क्या उत्तर प्रदेश नहीं जानता है हरिशंकर तिवारी द्वारा कितनी हत्या की गई। उसी में एक नाम आता है मुख्तार अंसारी मुख्तार अंसारी ने विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के आरोप में जेल में बंद है इन्होंने एक हत्या नहीं की है अनेकों हत्या की है और यह लोग अपार संपत्ति के मालिक हैं क्यों सरकार इनको पा लेती हैं इनके अपराधी छवि को देखते हुए इन्हें कठोर से कठोर सजा क्यों नहीं दी जाती है हमारा देश अन्य बहुत सी चीजों में देश का मीडिया देश की राजनीतिक पार्टियां अपराधी की वो किसी प्रकार का अपराध हो चाहे उस पर ध्यान नहीं देती और यह लोग इस तरह के माफिया बन जाते हैं अपना जेल से बंद रहकर भी नेटवर्क इनका चलता रहता है बलात्कार हो उन्हें सजा दिलवाने का काम मीडिया करती है। बलात्कार बहुत बड़ा अपराध है उसको सजा मिलनी चाहिए लेकिन जो अन्य अपराध होते हैं हत्याएं होती हैं उन पर फांसी की सजा क्यों नहीं दी जाती है आजीवन कारावास में बदल दिया जाता है न्याय की प्रक्रिया दोनों तरफ एक सी होनी चाहिए अपराध अपराधी का अपराध को देखकर सजा नहीं देनी चाहिए जान किसी ने ली है उसको सजा कानून द्वारा फांसी होनी चाहिए परंतु ऐसा नहीं होता है इस देश में बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्होंने दर्जनों लोगों को मौत के घाट उतारा है लेकिन हुए हैं जेल में बैठे हुए हैं आजीवन कारावास काट रहे हैं और वही से उनका पूरा खेल चल रहा है। उसी में एक नाम आता है अब ठीक है ना अतीक अहमद कितने बड़े अपराधी हैं इलाहाबाद में एक विधायक की हत्या के दोषी माने गए हैं। परंतु कुछ नहीं होता है देश की न्यायिक प्रक्रिया बहुत से तेल है दिल्ली में निर्भया जैसे कांड में 7 साल 3 महीने बाद उनका तिलों को सजा मिलती है। जयपुर आर्मी पिया लगा रहा पूरा तंत्र लगा रहा तब 7 साल 3 महीने लगे निर्भया केस के निर्णय में अब आप सोच लीजिए अन्य जगह जो अपराधी है उनका निर्णय कौन कराएगा और कैसे होगा।..... आज भारत देश के प्रधानमंत्री और हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं परंतु प्रदेश इतना बड़ा है देश कितना बड़ा है अन्य अन्य राज्यों में गैर सत्ताधारी पार्टियां सरकारें हैं वहां पर जो अपराध होते हैं उनको मीडिया नहीं दिखाती है सत्ता पक्ष के राज्यों में कुछ अपराध होते हैं उनको हाईलाइट करके मीडिया दिखाती है। आज जिस तरह से योगी जी की सरकार में अपराधी दुम दबाए बैठे हुए हैं। और उत्तर प्रदेश का अपराध बहुत कम हुआ है कुछ लोग प्रश्न करते हैं देश के आंकड़ों के हिसाब से उत्तर प्रदेश में अपराधिक मामलों की संख्या अधिक रिपोर्ट अंकित है इसका मुख्य कारण कभी आप लोगों ने जानने का प्रयास किया है। उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार के पूर्व जो सरकारी रही उन्होंने खनन माफिया भू माफिया और अन्य बहुत तरह के माफिया जिन पर कार्यवाही नहीं होती थी जिनके नाम f.i.r. नहीं होती थी जिनके साथियों की f.i.r. नहीं होती थी आज योगी जी ने उन लोगों को f.i.r. करके जेल में बंद करने का काम इस प्रदेश के मुख्यमंत्री जी योगी जी ने किया जब मुकदमे लिखे जाएंगे अपराधी जेल जाएंगे तो अपराधी का रिपोर्ट जब अंकित होगी उस आधार पर ग्राहक तो पड़ेगा ही अगर यह रिपोर्ट पूर्व सरकारों में हो हो गई होती है तो फिर आप उत्तर प्रदेश का आज योगी जी की सरकार में अपराधी की संख्या बहुत कम है। आज हमारे देश की एक बहुत बड़ी विडंबना है देश हित में हो उस मुद्दे को सत्ता पक्ष के विरोध में और मीडिया के सहयोग से खड़े होकर विरोध करना शुरू कर देते हैं जिस कारण एक परेशानी का सबब बन जाता है। सरकार अच्छे कार्यों में जो करने की सोच रखती है उसमें प्रधान हो जाता है आज कोरोना संक्रमित काल में जिस तरह से अभी बहुत कुछ निर्णय होने थे नरेंद्र मोदी जी की सरकार में वह सब कोरोना काल जो चल रहा है। उसने नरेंद्र मोदी की सरकार के जो समय बर्बाद हो रहा है निर्णय नहीं हो पा रहे हैं देश हित में बहुत सारे कार्य होने अभी बकाया है वह कोरोना काल ने बर्बाद समय किया है। कश्मीर जैसे मुद्दे पर भारत के सबसे बड़े गद्दार आरओ व क्षेत्रीय पार्टी है कश्मीर की महबूबा मुफ्ती फारूक अब्दुल्ला और इनके बहुत से दल इस देश के जो फारूक अब्दुल्लाह में हुआ मुक्ति का समर्थन करते हैं की धारा 370 और 35a आर्टिकल हटाया गया है इसको फिर से लागू किया जाए, मैं फारूक अब्दुल्ला महबूबा मुफ्ती सही से और उनके सहयोगी इस देश की वह पार्टियां जिनका अस्तित्व समाप्त होने की कगार पर है मैं स्पष्ट तौर पर कह देना चाहता हूं अब मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना बंद करो तारा 370 आर्टिकल 35 ए अब हटने वाला नहीं अब हटने वाला नहीं अगर यह हटा तो भारत में छा जाएगी घटा इसलिए जो नहीं है वह संभव हो उसको मांग छोड़ दो, आज कश्मीर की हालत खराब करने वाला कौन सा परिवार है जवाहरलाल नेहरू के पूरे परिवार ने कश्मीर को बर्बाद करके रख दिया आज काश्मीर को बर्बाद करने वाले दो पार्टियां महबूबा मुक्ति और फारूक अब्दुल्ला की पार्टी यह इस देश के नागरिक नहीं है लिखा पढ़ी में तो इनको मान सकते हो लेकिन इनका मन इनका तन पाकिस्तान के लिए धड़कता है हिना का दिल पाकिस्तान के लिए धड़कता है आज आतंकवाद कश्मीर में समाप्त की कगार पर है इन लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है यह कैसे अपनी दुकान चलेगी नरेंद्र मोदी ने तो हमारी दुकान बंद कर दी और जो अलगाववादी नेता थे वह सब अंदर हैं उनका बाहर निकलना संभव नहीं है। देशवासियों भारत देश की जनता आज देश को नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री की 20 वर्ष तक प्रधानमंत्री भारत की रहने की जरूरत है। और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री जी को योगी जी को 15 वर्ष देने की जरूरत है अगर लगातार योगी जी 15 वर्ष मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के रहे मैं विश्वास दिलाता हूं भ्रष्टाचारी अत्याचारी अपराध और जो छोटी मोटी पार्टियां सब समाप्त हो जाएगी और उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरा भारत रामराज्य हो जाएगा। इसके लिए देश के किसी भी जाति या धर्म का व्यक्त हो चाहे हिंदू हो हिंदू है वह किस जात का है यह नहीं सोचने की जरूरत उसे यह सोचने की जरूरत है कि हम हिंदू हैं चाहे वह ब्राह्मण हो चाहे ठाकुरों चाहे हरिजन हो चाहे दलित हो चाहे कोई भी चाहत का हिंदू है उसे हिंदुत्व के नाम से देश को मजबूत बनाने के लिए किसका चयन करना है वह आपने पहले से तय कर रखा है और आपने वही किया अभी इस कारण अपने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आप सभी के सहयोग से प्रधानमंत्री बने हैं जातिवाद से ऊपर उठकर हिंदुत्व को भाव लाकर भारत को बचाना है और मजबूत करना है भ्रष्टाचारी मुक्त करना है सुविधाओं से युक्त करना है तो नरेंद्र मोदी जी को भारत की आज बहुत जरूरत है क्योंकि हम सब लोग आज भ्रष्टाचारी अत्याचारी बहुत से मसले से परेशान हैं। उस परेशानी को दूर करने के लिए जो भ्रष्टाचारी का सिस्टम है इसे समाप्त करने की जरूरत है जब तक यह भ्रष्टाचारी का सिस्टम समाप्त नहीं होगा आप न्याय की उम्मीद ना करें और भ्रष्टाचारी का सिस्टम तभी समाप्त होगा जब इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी होंगे और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी होंगे तभी भ्रष्टाचारी समाप्त हो सकेगी नहीं जय मुख्तार अंसारी अतीक अहमद विकास दुबे और बहुत से अपराधी हरिशंकर तिवारी जैसे लोग जिन सरकारों में मंत्री बनते हैं फलते और भूलते हैं आप कैसे भ्रष्टाचारी दूर कर सकेंगे इसलिए पहले 65 साल से जो भ्रष्टाचारी चली आ रही है इसको समाप्त करने के लिए 20 वर्ष,20 वर्ष केंद्र और यूपी में सरकार वर्तमान जो है वही रहनी चाहिए तभी भ्रष्टाचारी हटा संभव है नहीं इसी तरह घुट-घुट कर जीते रहो और सहते रहो नेता अपना फायदा आप लोगों से लेता रहेगा और आपके ऊपर अन्याय भी करता रहेगा आप कुछ नहीं कर पाएंगे चौकी भ्रष्ट तंत्र जब आता है तो भ्रष्टाचार ही को आगे बढ़ाता है सही आदमी उनके सामने नहीं रुक सकता है। जिस दिन जात पात से हटकर हिंदू किसी जात का हो ब्राह्मण हो या दलित हो ठाकुर हो यादव से जाते जो हिंदुओं कीजाती हैं जिस दिन यह एक हो जाएंगे उस दिन भारत वर्ष एक नया हिंदुस्तान बनकर तैयार होगा नहीं यह जो भी बात चलते रहते हैं इसका मुख्य कारण है हिंदू जातिगत राजनीति कुछ पार्टियां करती हैं।
No comments:
Post a Comment