चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पहाड़ी ब्लाक परिसर मैं गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राम सिंह पटेल ने तीन बिंदुओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि जनपद मंे अन्ना पशुओं की व्यवस्थाएं केवल कागजो में है। अन्ना पशु गौशाला की जगह खेत और सड़क मेें टहलते दिख रहे हैं। रवि की बुवाई का समय आ चुका है। किसान यूनियन के ज्ञापन देने के बावजूद समस्या का निदान नहीं हो रहा है। अर्जुनपुर, बछरन, गनीवा, गोठउपुर, तोरा, रामपुरिया आदि ग्रामों में
![]() |
धरने को संबोधित करते भाकियू पदाधिकारी। |
समस्या विकराल रूप धारण किए हुए है। यहां पर अन्ना जंगली गाये किसानों को मारने लगी है। अब किसान भयभीत हो चुका है। जिला महामंत्री अरुण कुमार पाण्डेय ने कहा तिरहार क्षेत्र मैं 23 सरकारी नलकूप और डेढ़ सौ निजी नलकूप होने के बावजूद एक भी ट्यूबवेल लो वोल्टेज के कारण नहीं चल रहे है और जब तक किसानों की समस्या का निदान नहीं होता तब तक यह आंदोलन अनवरत चलता रहेगा। क्रमिक अनशन में बैठे किसानों में योगेंद्र सिंह, ब्रजमोहन सिंह, रमेश सिंह, शिवशम्पत सिंह, कल्याण सिंह, क्षत्रपाल सिंह, जगमोहन, गया प्रसाद विश्वकर्मा, गया प्रसाद आदि हैं। इस मौके जिला प्रवक्ता हरबक्श सिंह, उदय नारायण सिंह, शिवदयाल सिंह, राज किशोर सिंह, विनय कुमार त्रिपाठी, अजीत सिंह, मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह आदि किसान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment