हमीरपुर, महेश अवस्थी । युवा बुंदेली सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष मंदाकनी निषाद ने कहा कि महिला उत्पीड़न से दुखी होकर उन्होंने संगठन को खड़ा किया है ।वे महिला सुरक्षा, संरक्षण और उनके हक हुकूक को लेकर संघर्ष करेंगी । साथ ही सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाएँगी, महिलाओ को योजनाओं के प्रति जागरूक कर रही है ।एक साक्षात्कार में उन्होंने यह बात कही ।निषाद ने कहा कि वे सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में भी सहयोग कर रही है
। महिलाओं को उनके हक के लिए गांव गांव जाकर अलख जगायेगी। अभी वे संगठन को मजबूती दे रही है ।प्रदेश कॉय कारिणी बना चुकी है।प्रदेश अध्यक्ष सुमन सचान है।बताते चले कि विधवा होने के बाद समाज की उपेक्षा उत्पीड़न की दौर से गुजरी है ।गरीबी लोगो ने देखी होगी , हमने तो भोगी है ।इसलिए महिलाओ का दर्द देखा नही गया।तो समाज सेवा में आ गयी।मेरा आदर्श राष्ट्र है।जिसकी सेवा तन मन से करेंगी ।साथ ही महिलाओ को सशक्त करूंगी।
No comments:
Post a Comment