गुस्साए ग्रामीण व परिजनों ने लगाया जाम
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। राजापुर थाना अंर्तगत ग्राम सूरसेन से लगभग सौ मीटर की दूरी पर बाइक व बस से टक्कर होने से नवयुवक की मौके पर मौत हो गयी। दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने रोड पर जाम लग दिया। लगभग तीन घंटे के जाम से आवागमन बाधित रहा। उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी के आश्वासन पर यातायात बहाल हुआ।
विलखते परिजन।
बताया गया कि थाना क्षेत्र के वीरधुमाई सुर्की के देवेंद्र सिंह (17) पुत्र दिनेश सिंह, दोस्त राजा सिंह पुत्र परमहंस सिंह के साथ बाइक से सरधुवा गैस लेने के लिए आ रहे थे। तभी राजापुर की तरफ से आ रही बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे देवेंद्र की मौके पर मौत हो गयी। राजा सिंह व दूसरा बाइक सवार नत्थू यादव पुत्र माताबदल, अमर सिंह यादव पुत्र शिवपूजन निवासी जोराउरपुर बांदा भी चपेट में आने से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी में उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए ग्रामीण व परिजनों ने सडक पर जाम लगा दिया। आर्थिक सहायता की मांग करते रहे। सूचना पर पहुंचे एसडीएम राहुल कश्यप, सीओ रामप्रकाश ने परिजनों को मदद का भरोसा देकर मामले को शांत किया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है।
No comments:
Post a Comment