समाजवादी दिशा पत्रक का किया जा रहा वितरण
बांदा, के एस दुबे । समाजवादी जन जागरण साइकिल यात्रा के तीसरे दिन क्योटरा, निर्भय डेरा, बदौली, मझीवां, मैथू का डेरा, प्रजापति डेरा, भटौली, पराग डेरा, कालीचरण का डेरा, गर्गन डेरा में जमकर साइकिल दौड़ी। गांव-गांव समाजवादी पार्टी का आह्वान पत्र एवं अगस्त क्रांति की समाजवादी दिशा पत्रक वितरित किए गए। साइकिल यात्रा नायक आलोक यादव पूर्व अध्यक्ष समाजवादी पार्टी विधान सभा सदर क्षेत्र ने बताया कि क्षेत्र में पूर्व की समाजवादी
![]() |
साइकिल यात्रा के दौरान गांवों में भ्रमण करते सपाई |
सरकार के कार्यक्रमों और नीतियों को हर वर्ग याद कर रहा है। यात्रा को गांव-गांव जबरदस्त जन समर्थन मिल रहा है। सह यात्री रामानुज यादव पूर्व जिला उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी, रजनीश यादव, सुभाष, शैलेन्द्र सिंह यादव, पंकज, जुगुल किशोर कुशवाहा, संजीत यादव जोन प्रभारी योगेश कुमार, प्रबंधक कैप्टन आरबी सिंह पब्लिक स्कूल मझीवा विनोद कुमार चूरामण यादव, राजेन्द्र प्रशान्त, राममूरत, रज्जू शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment