देवेश प्रताप सिंह राठौर
(वरिष्ठ पत्रकार)
......... मैंने बहुत से लेखों में भ्रष्टाचारी के संबंध में बहुत कुछ लिखा और मुझे उत्तर प्रदेश लेवल के अवार्ड प्राप्त हुए, परंतु दुख होता है जहां पर विश्वास ईमानदारी और चरित्र का हनन हो गया हो वहां पर रहना संभव नहीं होता है किसी व्यक्ति का आज हाथरस केस को इतना तूल पकड़ा दिया गया बलरामपुर की घटना को भूल गए क्यों क्योंकि बलरामपुर की घटना में मुसलमान द्वारा दलित हिंदू बेटी की बलात्कार करके हत्या की गई और जहां पर हाथरस में जो लड़की मृत्यु हुई है और जिस लड़के को ऊपर आरोप लगा है वह लड़की उस लड़के से प्यार करती थी शादी करना चाहती थी परंतु उनके परिवार के लोगों ने इस तरह घिनौना कार्य किया जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई और विपक्ष वाले एक मौका मिल गया अपनी उजड़ी हुई जनाधार को पाने का एक अफसर के रूप में कांग्रेस प्राप्त हुआ। पर हमारे प्रदेश के तेजस्वी बुद्धिजीवी दूरदर्शी मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में कांग्रेश के सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया। क्योंकि सच्चाई और झूठ में बहुत अंतर है झूठ अपने आप उगलता है और सच्चाई अपने आप दिखाई देती है उसे बताने की जरूरत नहीं पड़ती है। आज बहुत से लोग अधिकारी अपने पद और कद के कारण
इंसान को इंसान नहीं समझते जानवरों जैसा व्यवहार करते हैं अपने कर्मचारियों के प्रति वह लोग क्या ईश्वर से नहीं डरते हैं। क्योंकि अंत में ईश्वर एक ऐसी मां शक्ति है जो हर व्यक्ति को चाहे जितना बाहुबली हो लेकिन उसके चंगुल में जब फस जाता है वहां पर न्याय प्राप्त होता है। आज देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के लिए हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इस पर पहल करें और नागरिकता संशोधन बिल आर्टिकल 35a धारा 370 जो समाप्त कर दी गई है, अभी एक और मोदी जी की सरकार कार्य करें जनसंख्या नियंत्रण पर एक कानून बनाया यह आज देश की बहुत ही अधिक जरूरत है अगर देश को मुगल शासक होने से बचाना है तो जनसंख्या नियंत्रण बिल सरकार को अवश्य लाना होगा नहीं वह दिन दूर नहीं जब यह 2035 तक भारत आज का भारत नहीं रहेगा यह अरब कंट्री का जो गिनतियां है उसमें एक नाम भारत का भी जुड़ जाएगा। आज भारत को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जरूरत है और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के तौर पर योगी जी की जरूरत है अगर भ्रष्टाचार से मुक्त भारत को बनाना है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेशश्री योगी जी कि आज जरूरत है। देश भ्रष्टाचारी से मुक्त तभी हो सकता है जब इस तरह के लोग देश के मुखिया प्रदेश के मुखिया के रूप में इन्हें दो दशक का समय जनता को देना चाहिए मुझे विश्वास है भारत विश्व की महान शक्तियों में एक महाशक्ति हो जाएगा जो कांग्रेसमें 65 साल में नहीं किया और नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने 6 साल में कर दिखाया और भी बहुत कुछ देश के अधूरे सपने हैं उन्हें पूरा करना है श्री नरेंद्र मोदी जी को प्रदेश में योगी जी को मुझे विश्वास है देश के सामने आज एक ही विकल्प है देश में मोदी प्रदेश में योगी विकास की गति मैं तभी तेजी होगी और हम आत्मनिर्भर होंगे इसलिए जनता को सोच समझकर देने की जरूरत है।
No comments:
Post a Comment