पुलिस लाइन का किया मानसून निरीक्षण
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने पुलिस लाइन्स का मानसून निरीक्षण किया। इस दौरान जीडी कार्यालय, कैस कार्यालय एवं गणना कार्यालय का निरीक्षण कर कमियां दूर करने के निर्देश प्रतिसार निरीक्षक को दिए हैं। गणना कार्यालय में नियुक्त कर्मियों को कार्य वितरण न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये गणना मेजर को सख्त निर्देश दिये गये कि सीईआर में आने वाले कर्मियों को तत्काल कार्य वितरण किया जाये। कहा कि कर्मियों को
![]() |
निरीक्षण करते एसपी। |
डियूटियों के अलावा विभाग के अन्य कार्यों की जानकारी दें। माह के अन्त में ही आरटी कराकर कर्मियों को बुला लिया जाये। कैश कार्यालय में नियुक्त कर्मियों को निर्देशित किया गया कि जनपद के कर्मियों के वेतन से कटने वाले मैस एडवांस को एकाउन्टेंट से विवरण प्राप्त कर रजिस्टर में अद्यावधिक करें। उन्होंने बाह्य जनपद रवाना हो चुके पुलिस कर्मियों के आवास खाली नहीं होने पर नोटिस देकर आवास खाली कराने व प्रतिमाह दिये जाने वाली आवासीय कटौती को रजिस्टर में प्रतिमाह अंकित कराने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन्स/नगर रजनीश कुमार यादव, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, पीआरओ वीरेन्द्र त्रिपाठी, स्टेनों कमलेश कुमार राव आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment