रहने वाले सुरक्षा गार्ड को बनाया बंधक
फिरोजाबाद, विकास पालीवाल । थाना उत्तर क्षेत्र के गोपाल आश्रम मार्केट स्थित आगरा से प्रकाशित समाचार पत्र अमर उजाला के जिला कार्यालय से देर रात चोरों ने जंगला काट चोरी की घटना को अंजाम दिया । घटना के दौरान यहां रहने वाले सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाया तथा बाद में वैसा ही छोड़ गये। जिसके बाद उक्त सुरक्षा गार्ड ने खिसक खिसक कर जंगले तक पहुंच आते जाते राहगीरों तक मुंह से आवाज निकाल बचाने का संकेत दिया । बाद में थाना उत्तर की पुलिस को अवगत कराया ।
इसके साथ ही मौके पर समाचार पत्र के स्थानीय ब्यूरो चीफ दीपक जैन सहित स्टाफ पहुंच गया। दीपक जैन के अनुसार चोरों कि संख्या 8 - 10 थी , जो जंगला तोड़कर अंदर प्रवेश किए तथा अलमारियों को भी तोड़ा है । वहीं गार्ड सत्यप्रकाश के अनुसार रात करीब 2 बजे चोर आए तथा उनको बांध दिए व मुंह में भी कपड़ा लगा दिया था । लगभग एक घंटे से अधिक समय तक यहां रहे । इधर सीओ सिटी सहित थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी तथा मौका मुआयना किया गया । पुलिस चोरों कि तलाश में जुट गई है ।
No comments:
Post a Comment