चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर अधिकारियों, कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जीपी सिंह, अपर उप जिलाधिकारी राजबहादुर, वरिष्ठ कोषाधिकारी शैलेश कुमार, सहायक कोषाधिकारी अवधेश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
शपथ दिलाते डीएम।
इसी क्रम में लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर एसपी अंकित मित्तल ने पुलिस कार्यालय में चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। कार्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारी व कर्मचारीगणों को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर एएसपी प्रकाश स्वरुप पाण्डेय, मऊ सीओ सुबोध कुमार गौतम, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी यूपी 112, वाचक, प्रधान लिपिक, प्रभारी आंकिक शाखा, प्रभारी डीसीआरबी, प्रभारी मीडिया सेल, एसपी पीआरओ आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी लाइन्स/नगर रजनीश कुमार यादव ने पुलिस लाइन्स समेत जनपद के समस्त थाना, चैकी प्रभारियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये। राष्ट्रीय एकता, अखण्डता की शपथ दिलाई।
No comments:
Post a Comment