बदौसा, के एस दुबे । थाना अन्तर्गत तुर्रा इवेंट में गए डायल 112 के सिपाही बुरी तरह जख्मी हो गये हैं। इवेंट से लौट रही डायल 112 की जीप का धुरा अचानक टूट गया। इससे गाड़ी तो टूट ही गई। साथ ही साथ सवार सिपाही भी बुरी
![]() |
चकनाचूर हुआ पुलिस वाहन |
तरह जख्मी हो गए। जख्मी चालक बृजबिहारी को अतर्रा उपचार के लिये भेज दिया गया। अशोक कुमार हेड कांस्टेबल भी जख्मी हो गये हैं, उनका भी उपचार कराया गया।
No comments:
Post a Comment