फतेहपुर, शमशाद खान । समाजवादी पाटी्र के संरक्षक एवं पूर्व केन्द्रीय रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव केे कोरोना पाजिटिव होने पर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पदाधिकारियों ने धाता कस्बा स्थित मंदिर में रूद्राभिषेक एवं हवन-पूजन का आयोजन किया गया। सभी ने भगवान से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
![]() |
नेताजी के स्वास्थ्य लाभ के लिए हवन-पूजन करते सपाई। |
समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिला महासचिव अखण्ड प्रताप सिंह पटेल के नेतृत्व में धाता कस्बा स्थित मंदिर में रूद्राभिषेक एवं हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हवन कुंड में आहूतियां डालकर नेताजी मुलायम सिंह यादव के कोरोना पाजिटिव होने पर शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। वक्ताओं ने कहा कि नेताजी की कोेरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने से पार्टीजनों के बीच मायूसी छायी है। भगवान शीघ्र ही उनको स्वस्थ करे। जिससे पुनः पार्टी को उनका मार्गदर्शन हासिल हो सके। इस मौके पर अजय पटेल, राहुल पटेल, धर्मेंद्र कोरी, अजीत पटेल, अमरेन्द्र पटेल आदि लोग रहे।
No comments:
Post a Comment