बदौसा, के एस दुबे । कस्बे में इस्लामी कैलेंडर के रबी अव्वल माह की 12वीं को मनाया जाने वाला पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का यौमे विलादत (जन्मदिन) शुक्रवार को पूरे हर्षोल्लास व श्रद्धा के साथ मनाया गया। मालुम हो कि बदौसा कस्बे में कोविड19 की गाइडलाइन के मुताबिक कुछ बदलावों के साथ पैगम्बर इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें पहला जत्था जामा मस्जिद दुबरिया से निकलकर शास्त्री
![]() |
यौमे विलादत पर जुलूस निकालते लोग |
ग्राउंड पहुंचा जहां से ग्रामीण क्षेत्रों के सभी जत्थे अलग-अलग समूह में जुलूस के रूप में रवाना हुए जो कि पुरानी बाजार से होते हुए मदरसा दारुल उलूम गुलशने कादरिया निजामी नगर में समाप्त हुआ। इस दौरान बदौसा थाना प्रभारी अरविन्द सिंह गौर अपने दलबदल के साथ मौजूद रहे। वहीं शहर काजी व पेश इमाम हाफिज अब्दुल जब्बार, जिला पंचायत सदस्य असलम खां भाऊ, प्रधान प्रतिनिधि मकसूद अली शेख, पूर्व प्रधान मुनीर खां, फिरोज खां, एखलाक खां व बदौसा व्यापार मंडल उपाध्यक्ष शाहनवाज खान शानू, अमजद खान, मुस्तकीम खान इत्यादि जुलूस में शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment