यंग स्काॅलर्स, एशियन में नियमित कक्षायें प्रारम्भ
शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । शासन की गाईडलाइन के अनुसार आज सोमवार यानी 19 अक्टूबर से स्कूल कॉलेज अनलॉक हो गए । उनमे पढ़ाई का काम आज से शुरू हो गया । कोविड के चलते सरकार ने जो गाईडलाइन बनाई है उसका पूरी तरह पालन हुआ। यंग स्काॅलर्स एकेडमी, शिकोहाबाद में सरकार के निर्देशानुसार कक्षा 9वीं से 12वीं तक की नियमित कक्षायें प्रारम्भ हुयीं । विद्यालय में कक्षायें शुरू करने से पहले पूर्ण रूप से विद्यालय में सैनेटाइजेशन किया गया। प्रथम पाली में 08ः50 से 11ः50 तक कक्षा 9 एवं 10 की कक्षायें शुरू हुयीं। प्रथम पाली समाप्त होने के पश्चात दोबारा पूर्ण रूप से सैनेटाइजेशन किया गया। द्वितीय पाली में 12ः20 से 03ः20 तक कक्षा 11 एवं 12 की कक्षायें शुरू हुयीं। अभिभावकों से अनुमति प्राप्त करने के पश्चात ही विद्यार्थियों को विद्यालय में प्रवेश दिया गया। सभी विद्यार्थी मास्क लगाकर एवं ग्लव्स पहनकर पूर्ण सावधानी के साथ कोरोना से बचाव के सारे उपाय अपनाते हुए विद्यालय पहुँचे। विद्यार्थियों को थर्मल जांच के बाद विद्यालय में प्रवेश दिया गया। विद्यालय में कैम्प लगाकर कोरोना की जांच भी की गई।
वहीं नगर के जसलई रोड स्थित द एशियन स्कूल पर सात महीने बाद नजारा बदला बदला सा था । स्कूल में छात्र छात्राएं तो आये लेकिन उनकी संख्या कम थी । स्कूल की तरफ से सभी छात्रों को शासन की गाईडलाइन के अनुसार प्रवेश दिया गया । सभी के मुँह पर मास्क लगा था और उन्हें थर्मल स्क्रीनिग , सेनीटयाजेशन की बाद ही स्कूल में अंदर जाने की अनुमति दी जा रही थी । एक कक्षा में 12 ही छात्रों के बैठेने की अनुमति थी । कोरोना काल के बाद स्कूल अब दो पाली में चलेंगे । स्कूल प्रबंधक / प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह का मानना है कि सरकार द्वारा दी गई गाईडलाइन के तहत स्कूल शुरू किए हैं जिससे बच्चों में काफी उत्साह है ।
No comments:
Post a Comment