विवि के सभी भवनों में अलग-अलग आयोजित हुआ कार्यक्रम
बांदा, के एस दुबे । राष्ट्रीय स्वस्थ्य मिशन भारत सरकार द्वारा निर्देशित ग्लोबल हैंण्ड वांिशंग डे का आयोजन विश्वविद्यालय में किया गया। ग्लोबल हैण्ड वाशिंग-डे का आयेाजन विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियो एवं कमैचारियों द्वारा सभी भवनों में अलग-अलग समय पर आयोजित किया गया। कुलपति यूएस गौतम ने कहा कि आज हैण्ड वाश्ंिाग डे को पूरे विश्व में व्यक्तिगत साफ-सफाई का संदेश देने के लिए इस दिवस को मनाया जाता है। कोविड-19 के दृष्टिकोण इस दिवस की महत्ता और भी बढ़ जाती है। डा. गौतम ने कहा कि जनमानस के लिये यह एक प्रतिकात्मक संदेश है कि हाथ सफाई की सफाई भी वैज्ञानिक ढंग से करने से हम कई बीमारियों से ग्रसित होने से बच सकते है।
![]() |
विश्व हाथ धुलाई दिवस पर हाथ धुलते विवि शिक्षक व कर्मी |
डा. गौतम ने कहा कि हमे छोटे से छोटे कार्य करके करके बडी से बडी समस्या को दूर भगा सकते है। आज का दिवस उसमे से एक है। हाथ धुलने का सिर्फ आज के दिन से मतलब न रखकर इसे अपने प्रति दिन की चर्चा मे कार्यालय, कार्यस्थान, एवं घर पर नियमित रूप से करना चाहिये। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता कार्यालय द्वारा किया गया था। सह-अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा. वीके सिंह ने बताया कि ग्लोबल हैण्ड वांिशंग-डे विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन कृषि, उद्यान, वानिकी महाविद्यालय मे अलग-अलग स्थानों पर विश्वविद्यालय के विभिन्न अधिकारियो एवं कर्मचारियों द्वारा सहभागिता से मनाया गया। इस अवसर पर उप कुलसचिव डा. एस.के. सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्यवक डा. एके चैबे सुरक्षा अधिकारी, डा. देव कुमार तथा डा. अभिषेक कुमार यादव एवं कृषि महाविद्यालय के 30 उद्यान महाविद्यलाय के साथ वानिकी महाविद्यालय के 4 शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियो ने प्रतिभाग किया।
No comments:
Post a Comment