चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वांछितों की गिरफ्तारी को चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आठ वर्षों से फरार चल रहे इनामी टाप 10 अपराधी को पुलिस ने दबोचा है।
एसपी अंकित मित्तल के निर्देश पर इनामी, गैगेस्टर, हिस्ट्रीशीटर, फरार, मफरूर अपराधियों की धरपकड़ को चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली प्रभारी जयशंकर सिंह के नेतृत्व में मारकुण्डी व बहिलपुरवा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने आठ वर्ष से फरार गैंगेस्टर समेत पांच मामलों में वांछित 40 हजार रुपए के इनामी मऊ थाना क्षेत्र
![]() |
पुलिस गिरफ्त में इनामिया। |
के हटवा गांव के मामा उर्फ राजबहादुर पुत्र महिपाल तिवारी को 12 बोर तमंचा, दो कारतूस के साथ बघौडा मोड़ के समीप से दबोचा है। बताया गया कि फरार अपराधी के विरुद्ध मऊ थाना में विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत है। वर्ष 2013 में न्यायालय से मफरूर घोषित हुआ था। डीआईजी ने 40 हजार का इनाम घोषित किया है। बताया गया कि दबोचा गया अपराधी सूरत में रहता था। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली के दरोगा राधाकृष्ण तिवारी, मारकुण्डी थाना के एसआई शेषमणि त्रिपाठी, बहिलपुरवा थाना के आरक्षी संजय यादव, रामकेश यादव रहे।
No comments:
Post a Comment