समाजसेवी द्वारा लगातार चलायी जा रही पहल
फतेहपुर, शमशाद खान । कोरोना वायरस संक्रमण काल में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए डा0 सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में समाजसेवी डा0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा लगातार होम्योपैथिक औषधि का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को उन्होने सीओ व यातायात पुलिस कर्मियों के अलावा बैंक कर्मियों को होम्योपैथिक औषधि का वितरण किया।
![]() |
सीओ सिटी को होम्योपैथिक दवा सौंपते डा0 अनुराग श्रीवास्तव। |
डा0 सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में होम्योपैथिक चिकित्सक डा0 अनुराग श्रीवास्तव दोपहर लगभग बारह बजे सीओ आफिस पहुंचे। जहां उन्होने सीओ सिटी को यातायात पुलिस कर्मियों के लिए होम्योपैथिक औषधि सौंपी। इसके बाद चिकित्सक ने सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया पहुंचकर यहां काम करने वाले दस कर्मचारियों के बीच औषधि का वितरण किया। समाजसेवी ने कहा कि इस औषधि का सेवन करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। जिससे कोरोना समेत अन्य वायरस के हावी होने का खतरा कम हो जाता है। उन्होने दोनों स्थानों पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता भी फैलायी। उन्होने कहा कि लगातार हाथ धोते रहंे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। भीड़-भाड़ लगने व लगाने से बचें। तभी इस रोग से बचा जा सकता है। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी संजय शर्मा व सेंट्रल बैंक के प्रबंधक व प्रमुख सहयोगी अनुज अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment