राठ(हमीरपुर), सन्तराम गुप्ता - बुण्देलखण्ड प्रथक राज्य की मांग और किसानों तथा बेरोजगारों की समस्या को लेकर आज बुण्देलखण्ड नवनिर्माण सेना ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
.मामला है हमीरपुर जनपद का,जहां पर बर्षो से अपेक्षा का शिकार बुण्देलखण्ड क्षेत्र के विकास की मांग को लेकर बुण्देलखण्ड नवनिर्माण सेना ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए अपनी पांच सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा।जिसमें मांग की गई है कि बुण्देलखण्ड क्षेत्र से सरकार को सर्वाधिक राजस्व की प्राप्ति होती है।फिर भी सरकारों ने इस क्षेत्र की अपेक्षा की है।बुण्देलखण्ड क्षेत्र में उद्योग धंधे नहीं होने के
कारण यहां का युवक बेरोजगार हैं।जबकि सिचाई के साधनों के आभाव के चलते कृषि पिछड़ी हुई है।सेना के अध्यक्ष विनय तिवारी ने बताया कि मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी बुण्देलखण्ड राज्य की मांग उठाई थी लेकिन सरकार आने के बाद सारे वादे हवाहवाई हो गए।साथ ही ऐतिहासिक महत्व के इस क्षेत्र में न तो कोई अच्छे शिक्षण संस्थान हैं और न ही चिकित्सा संस्थान।इस लिए बिना बुण्देलखण्ड प्रथक राज्य बने बुण्देलखण्ड का विकास नहीं हो पा रहा है।
No comments:
Post a Comment