फतेहपुर, शमशाद खान । शहर के अमरजई मुहल्ला निवासी एक जरूरतमंद बच्ची का विवाह कल होना सुनिश्चित हुआ है। जिसके अंतर्गत कन्या फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ के नेतृत्व में कन्या फाउंडेशन की टीम ने बच्ची के घर पहुंच कर उपहार स्वरूप सोफा सेट, बाथरूम सेट, प्रेस, एक जोड़ी कपड़ा, स्टील डिनर सेट 51 पीस, स्टील टंकी उपहार स्वरूप भेंट किए।
![]() |
जरूरतमंद को उपहार सौंपते कन्या फाउंडेशन के पदाधिकारी। |
राष्ट्रीय अध्यक्ष मो0 आसिफ ने बताया कि कन्या फाउंडेशन हर एक जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने का काम कर रही है। जिसके अंतर्गत कई कार्यक्रम चल रहे हैं और आगे भी इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे। उपहार भेंट करने वालों में राष्ट्रीय प्रवक्ता विवेक श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष धीरज बाल्मीकि, युवा प्रदेश अध्यक्ष गाजी अब्दुल रहमान गनी, युवा प्रदेश महासचिव समीर कुरैशी, जिलाध्यक्ष एडवोकेट एसके प्रजापति, युवा जिलाध्यक्ष सद्दाम हुसैन, सर्वजन व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष नदीम कुरैशी, जिला सचिव वसी कुरैशी, एहसान अहमद, असलम आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment