शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । शनिवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरमुरा मे विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ सहदेव सिंह चौहान ने लौह पुरुष सरदार पटेल के जन्म दिवसचित्र पर पुष्प अर्पित किये, वही पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको शत शत नमन किया। प्रधानाचार्य ने बच्चो को बताया कि आज पटेल की 145 वी जन्म जयंती है ।जबकि आज के ही दिन इंदिरा गांधी को उनके गनर द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी थी। सरदार
पटेल का जन्मदिन एकता व् अखंडता के रूप मे मनाया जाता है । वहीं पॉस्टर प्रतियोगिता एवं निबन्ध प्रतियोगिता कराई गई । पॉस्टर प्रतियोगिता में दीक्षा राजपूत व रीतू राजपूत ने अपना हुनर दिखाया , जबकि निवन्ध प्रतियोगिता मे रीतू, दीक्षा, नीशू,शिवानी, मिथलेश , सुनाक्षी, काजल, राखी , हिना, रिंकी, कृष्ण कान्त , महक , इंदु आदि छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर डॉ सहदेव सिंह, प्रेम सिंह, अतर सिंह, संतोष कुमार, राजेश कुमार, पिंकी, रावली आदि उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment