हमीरपुर, महेश अवस्थी - थाना सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम पचख़ुरा बुजुर्ग में बिना एस एम एस के धान की कटाई कर रहे एक हार्वेस्टर को सीज करके पुलिस को सुपुर्द किया गया है ¦इस कार्यवाही से हार्वेस्टर रखने वालों में हड़ कंप मचा है, उप कृषि निदेशक जितेंद्र मोहन श्रीवास्तव के निर्देश पर बुधवार को कृषि विभाग के सहायक तकनीकी प्रबंधक अजीत शुक्ला व लेखपाल नीरज ने पुलिस फोर्स के साथ पचख़ुरा बुजुर्ग के एक खेत में बिना एस एम एस के धान की
कटाई कर रही पटियाला की हार्वेस्टर मशीन पर यह कार्यवाही की है ¦उन्होंने बताया कि हार्वेस्टर सीज करने के बाद उसे सुरौली चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।हार्वेस्टर गुरूप्रीत नाम का ड्राइवर चला रहा था ¦ गौर तलब है कि इसके पूर्व ग्राम टेढ़ा मे भी बिना एसएमएस के कटाई करने वाली एक हार्वेस्टर मशीन के खिलाफ कुछ दिन पूर्व कार्यवाही की गयी थी ¦ फिर भी बिना एस एम एस के हार्वेस्टर मालिक कटाई का काम करने से बाज नहीं आ रहे हैं ¦कृषि विभाग भी इस पर रोक लगाने के लिए सक्रिय दिख रहा है।
No comments:
Post a Comment