मिशन शक्ति अभियान की नोडल अफसर ने की बैठक
बांदा, के एस दुबे । महिला सशक्तीकरण को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के तहत नोडल अधिकारी डीआईजी रेलवे लखनऊ पुष्पांजलि ने कलेक्ट्रेट सभागार में इंटर कालेजों की शिक्षिकाओं के साथ बैठक की और मिशन शक्ति के संकल्प नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन को साकार करने के लिए सुझाव मांगे। कहा कि शिक्षिकाएं अपनी छात्राओं के माध्यम से कई परिवारों को सरकार के मिशन से जोड़ सकती हैं। साथ ही उन्होंने महिलाओं को जागरूक करने को लेकर शिक्षिकाओं के योगदान पर चर्चा की और सभी के विचार जाने।
![]() |
प्रधानाचार्यों के साथ बैठक करतीं मिशन शक्ति नोडल अधिकारी पुष्पांजलि |
डीआईजी रेलवे पुष्पांजलि ने बताया कि शारदीय नवरात्र से लेकर बासंतिक नवरात्र तक मिशन शक्ति चलाने का निर्णय प्रदेश की योगी सरकार ने लिया है। कहा है कि इस दौरान सभी को महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने, समाज में उन्हें उचित सम्मान दिलाने और स्वावलंबन से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनाने की ओर सार्थक प्रयास करने होगे। इसके लिए महिलाओं व बेटियों के प्रति जन जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। डीआईजी पुष्पांजलि ने महिलाओं को सृष्टि का रचनाकार बताया। कहा कि नारी शक्ति के बिना कोई सृजनात्मक कार्य सफलता पूर्वक नहीं किया जा सकता। कहा कि देश की संस्कृति और सभ्यता के अनुसार महिलाओं को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है, लेकिन बदलते परिवेश में लोगों ने महिलाओं को उपभोग की वस्तु समझ लिया है। ऐसे लोगों को सबक सिखाने और उन्हें सही राह पर लाने की जरूरत है। जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने शिक्षिकाओं से महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन से जोड़ने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चंद्र वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्र नाथ, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह सहित जनपद की समस्त प्रधानाचार्या, शिक्षिकाएं, स्वयंसेवी संस्थाओं की सदस्य उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment