बसपाईयों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर दिखाए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
फतेहपुर, शमशाद खान । बीएस-4, बामसेफ एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के 14 वां परिनिर्वाण दिवस शुक्रवार को शहर के राधानगर स्थित एक मैरिज हाल में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेक्टर प्रभारी सीताराम गौतम व अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक मुरलीधर गौतम, जिलाध्यक्ष विवेक माधुरे गौतम द्वारा मान्यवर कांशीराम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रधांजलि दी गयी।
![]() |
कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित करते बसपाई। |
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीताराम गौतम ने कहा कि देश एवं प्रदेश में गुंडों का साम्राज्य चल रहा है। बेटियों के साथ दुष्कर्म व हत्याओं की घटनाएं बढ़ती जा रही है। सरकार द्वारा देश की सम्पदा बेचने का काम किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष विवेक माधुरे गौतम ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों और बाबा साहब अंबेडकर व मान्यवर कांशीराम की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए उनकी दिखाये गये मार्गो पर चलते हुए बहुजन समाज पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और बसपा सुप्रीमो मायावती के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे। इस मौके पर पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल, पूर्व सांसद महेंद्र निषाद, सेक्टर प्रभारी प्रभारी नीरज पासी, राजेश अंबेडकर, बराती लाल निषाद, प्रेम शंकर गौतम, प्रवेश कुमार गौतम, शोएब अहमद अरबी, स्वराजपाल, सुनील गौतम, सतीश पासी, रामहित प्रियदर्शी, मांनसिंह लोधी, विनोद गौतम आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment