भाजपा कार्यकर्ताओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। भाजपा केन्द्रीय प्रशिक्षण विभाग के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खरे की अगुआई में मण्डल अध्यक्षों की अध्यक्षता में कर्वी, शिवरामपुर व भरतकूप मण्डल के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को समापन हुआ।
कर्वी नगर के प्रशिक्षण शिविर में वक्ता पूर्व सगठन मत्री कौशल किशोर ने पिछले छह सालो मे सरकार के अत्योदय के प्रयासों पर प्रकाश डाला। कहा कि पूर्व की सरकारो में सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा देने का काम किया जाता रहा है, किन्तु इसको दूर करने का तनिक भी प्रयास नही किया। जबसे देश मे मोदी व प्रदेश मे योगी के नेतृत्व मे भाजपा की सरकार बनी तबसे अत्योदय पर बहुत काम हुये है। दूसरे सत्र में वक्ताओं ने सोशल मीडिया
![]() |
प्रशिक्षण का शुभारंभ करते सांसद। |
का महत्व बताया। तीसरे सत्र के वक्ता हमीरपुर विधायक युवराज ने कहा कि लोक कल्याणकारी नीतियों, योजनाओं व निर्णयों के क्रियान्वयन में प्राथमिकता व निष्ठा सार्वभौमिक रूप से परिलक्षित होती है। चैथे सत्र के वक्ता लवलेश सिंह ने कहा कि किसी भी दल को चलाने के लिए मजबूत सगठन की जरूरत होती है। इसको सुचारू रूप से चलाने मे कार्यकर्ताओ की महती भूमिका है। समापन सत्र के वक्ता रामदत्त पाण्डेय ने आत्मनिर्भर भारत पर कहा कि हर भारतीय को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। व्यक्ति के रूचि के अनुसार रोेजगार देने का काभ किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यशाला के जिला संयोजक राजेश जायसवाल ने आभार जताया। इस मौके पर सांसद आरके पटेल, हरिओम करवरिया, पंकज अग्रवाल, अंजू वर्मा, सुशील द्विवेदी, अर्जुन शुक्ला, देव त्रिपाठी, श्रवण पटेल, श्याम गुप्ता, सच्चिदानंद गर्ग, भागवत त्रिपाठी, अर्पित जायसवाल, जगदीश गौतम, अश्विनी अवस्थी, शिवाकांत पाण्डेय, जगदीश गुप्ता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment