कालपी (जालौन), अजय मिश्रा । बुधवार को हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष नीलाभ शुक्ला के नेतृत्व में डेढ़ दर्जन कार्यकर्ताओं के द्वारा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कांलपी नगर के प्राचीन मंदिरों की जमीनों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग उठाई है।
![]() |
मंदिरों को अवैध कब्जों से मुक्त कराने की मांग करते कार्यकर्ता। |
तहसील परिसर में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता प्रमोद कुमार, अर्जुन निषाद, मृत्युंजय, शिवम गुप्ता, सुनील कुमार, आशीष कुमार, सोनू समेत डेढ़ दर्जन कार्यकर्ता एकत्रित होकर नगर अध्यक्ष नीलाभ शुक्ला के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी जयेन्द्र कुमार को सौंपते हुए अवगत कराया कि घर्म नगरी कालपी में भारी संख्या में प्राचीन मंदिर हैं। कई दबंग लोग मंदिरों की जमीनों में अनाधिकृत तरीके से कब्जा कर रहे हैं। उन्होंने अवैध कब्जे से मंदिरों की जमीनों को मुक्त कराने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment