37339 पदों पर रोक की मियाद 23 अक्टूबर को हो जायेगी पूरी
दीपावली पर नियुक्ति की सौगात दिए जाने की मांग
फतेहपुर, शमशाद खान । सुप्रीम कोर्ट द्वारा 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती में रिजर्व किये गए 37339 पदों पर रोक के आर्डर को रिलीज कराए जाने की मांग को लेकर बुधवार को अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को अवगत कराये जाने के साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेज कर अदालत द्वारा शिक्षक भर्ती मे रिजर्व पदों के आदेश को रिलीज कराए जाने की मांग किया। अभ्यर्थी पुष्पराज पासवान की अगुवाई में पहुंचे अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराए जाने के साथ ही मुख्यमंत्री को प्रेषित किये ज्ञापन में उनसे बताया कि 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती में माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा 37339 पदों पर 29 जुलाई 2020 को आदेश सुरक्षित किया गया था। जबकि सरकार द्वारा 31661 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति पत्र बाँट दिये गये। अभ्यर्थियो ने बताया कि सरकार द्वारा अभ्यर्थियों को नियक्ति दिया जाना यह दर्शाता है कि सरकार के कार्यकाल में योग्यता का ह्रास नही होगा। उन्होंने बताया कि बचे हुए शेष 37339 पदों के अभ्यर्थियों
![]() |
कलेक्ट्रेट में अपनी मांग को लेकर आवाज बुलन्द करते अभ्यर्थी। |
को नियुक्ति न दिए जाने जी दशा में उनका परिवार दिन रात मानसिक अवसाद में जा रहा है। उन्होंने सीएम से गुहार लगाते हुए कहाकि 24 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुरक्षित किये गए आदेश की तीन माह की सीमा 23 अक्टूबर को समाप्त हो रही है उन्होने आदेश को डिलीवर कराये जाने के लिये सरकार की ओर से एपलिकेशन फाइल किये जाने की गुहार लगाई। उन्होंने कहाकि अदालत के आदेश हटने के बाद बचे हुए शेष 37339 पदों पर अभ्यर्थियों को नियुक्त दिलाये जाने से दीपावली में अभ्यर्थी अपने घरो में दिवाली में दीपक जलाने के साथ ही खुशियों की दिवाली मना सकेंगे। इस मौके पर वैभय त्रिवेदी, स्वतंत्र तिवारी, आरबी सिंह, राहुल मौर्या, मनीष शुक्ला, सलोनी त्रिपाठी, आदित्य वर्मा, रामलखन, धर्मेंद्र कुमार, कोमल देवी, सपना पाण्डेय, देवेंद्र कुमार, अश्वनी कुमार आदि मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment