स्थापना दिवस मनाया, सीएम संबोधित सौपा तीन सूत्रीय ज्ञापन
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। सूचना अधिकार अधिनियम का स्थापना दिवस पर कार्यक्रम प्रदेश सचिव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान आरटीआई कार्यकर्ताओं के उत्पीडन के संबंध में चर्चा की गई। मुख्यमंत्री संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन सौपा गया है।
सोमवार को मुख्यालय स्थित तुलसी पार्क में सूचना अधिकार अधिनियम के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सचिव वर्षा भारती ने कहा कि आरटीआई कार्यकर्ताओं का उत्पीडन चिंतनीय विषय है।
![]() |
संबोधित करतीं प्रदेश सचिव। |
राज्य सूचना आयुक्त के रिक्त पद पर अविलम्ब नियुक्ति की जाए। इस दौरान संगठन के विस्तार पर जोर दिया। कहा कि सदस्यता अभियान चले। इस मौके पर तहसील प्रभारी लवकुश यादव को नियुक्त किया गया। जिलाध्यक्ष बंशीलाल ने पदाधिकारियों व सदस्यों को आश्वस्त किया कि हर संभव मदद करेंगें। सूचना न देने पर वैधानिक दबाव बनाया जाएगा। कहा कि इस अधिनियम के दुरुपयोग से बचें। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मण्डल अध्यक्ष प्रमोद आजाद, त्रिभुवन सिंह, अजय कुमार शुक्ला, नरेन्द्र सिंह कुशवाहा, शिवनारायण यादव, जावेन्द्र पाण्डेय, रमेश प्रसाद, अरुण कुमार पाण्डेय, नरेन्द्र कुमार, कामता प्रसाद आदि मौजूद रहे। सौपे गए ज्ञापन में 90 फीसदी सूचनाएं 30 दिन में दिलाने, रिक्त सूचना आयुक्त के पद पर अविलम्ब नियुक्ति आदि मांगें शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment