समस्याओं के निराकरण के लिए एक माह का दिया आश्वासन
फतेहपुर, शमशाद खान । शहर के नऊवाबाग गोपालनगर गिहार बस्ती में अमर क्रान्ति फाउंडेशन के अथक प्रयास के बाद समस्याओं का अवलोकन करने के लिए चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रहा पहुंचे। उन्होने समस्याआंे को देखा और निराकरण कराये जाने के लिए एक माह का आश्वासन दिया।
![]() |
गिहार बस्ती की समस्याओं का अवलोकन करते चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा। |
बताते चलें कि अमर क्रान्ति फाउंडेशन की संचालिका समाजसेविका सौम्या सिंह पटेल ने एक माह पूर्व गिहार बस्ती पहुंचकर लोगों से मुलाकात की थी। उन्होने जहां समस्याओं को देखा वहीं उन्होने गिहार बिरादरी के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का भी काम किया था। समस्याओं का निराकरण कराये जाने के लिए उन्होने अथक प्रयास किया और जिलाधिकारी समेत अध्यक्ष प्रतिनिधि को ज्ञापन देकर समस्याओं का निराकरण कराये जाने की आवाज बुलन्द की थी। ज्ञापन में बताया गया था कि एक हजार की जनसंख्या वाली इस आबादी में लोगों को प्राथमिक आवश्यकता के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। बस्ती में एक भी शौचालय नहीं है। महिलाएं, बेटियां खुले में शौच के लिए जाने को मजबूर हैं। नाली न होने के कारण जल निकासी की भी समस्या है। बुधवार को अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रजा गिहार बस्ती पहुंचे और सभी समस्याआंे का अवलोकन किया। संस्था की संचालिका ने बताया कि गिहार बस्ती के लोग विभिन्न मूलभूत समस्याआंे से जूझ रहे हैं। इस पर चेयरमैन प्रतिनिधि ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का निवारण एक माह के भीतर करवा दिया जायेगा। इस मौके पर फाउंडेशन की ओर से संदीप तिवारी, प्रतिभा प्रजापति, ऋषि रंजन, रचित साहू आदि रहे।
No comments:
Post a Comment