कोचिंग सेन्टरों के पास मनचलों पर रखे पैनी नजर
कोंच(जालौन), अजय मिश्रा । एंटी रोमियो स्क्वैड्स को सक्रिय कर कोचिंग सेंटरों के आसपास निगाह रखने की ताकीद की गई है ताकि मनचलों को सबक सिखाया जा सके। इसी के साथ आने बालेे दिनों मेें तमाम पर्व और त्योहार भी आ रहेे हैं जिसमें किशोरियों और युवतियों का आना जाना बढेगा और उन्हें मनचलों की फब्तियों से भी दो चार होना पड़ेेगा
![]() |
रोमियो स्क्वैैड्स के बारे में चर्चा करते सीओ। |
जिसको देखते हुए ऐसेे मनचलों को तगड़ा सबक सिखाया जा सके। रविवार की शाम सीओ राहुल पांडे ने सर्किल की कोतवाली सहित थाना नदीगांव, कैलिया व एट थानों के एंटी रोमियो स्क्वैड के साथ बैठक करके उनके पेंच कसे और पूरी सक्रियता के साथ काम करने के कड़े निर्देश दिए। माना जा रहा है कि सूबे मेें पिछले कुछ दिनों मेें घटी ताबड़तोड़ घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में एंटी रोमियो स्क्वैैड्स को सक्रिय किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment