वीएचएनडी दिवस पर सैनेटरी पैड का वितरण
हमीरपुर, महेश अवस्थी । ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) पर कुरारा ब्लाक के ग्राम जल्ला के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर महिलाओं व किशोरियों की बैठक में टीकाकरण कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया। यहां सैनेटरी पैड का भी वितरण किया गया।
एएनएम कमलेश तिवारी ने दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर रखने और परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंतरा इंजेक्शन अब हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर उपलब्ध है। इसको लगवाकर अनचाहे गर्भधारण को रोका जा सकता है। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) स्नेहा ने किशोरियों को साफ-सफाई के प्रति आगाह किया। सुरक्षित माहवारी प्रबंधन के तौर-तरीकों पर विस्तार से जानकारियां दी।
![]() |
हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। |
No comments:
Post a Comment