मुख्यालय पर पूरी सादगी के साथ मनायी गयी राष्ट्रपिता की जयंती
फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण कर पूरी सादगी के साथ 151 वीं जयंती मनाई गयी । जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि हम सबको महात्मा गांधी व शास्त्री के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके विचारों को अपने जीवन में उतारना है। सत्य और
अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी के देश की आजादी में उनके अतुल्य योगदान को कभी नही भुलाया जा सकता। उन्होने समस्त विश्व को शांति, अहिंसा और सद्भाव का मार्ग दिखाया ।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि देश की आजादी गांधीजी का अतुलनीय योगदान है। इसके लिए हमारी पीढियां ऋणी रहेंगी। उन्होने उनके विचारों को आत्मसार करने की जरूरत बताया। इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, प्रभारी अधिकारी नजारत रमेश, जे0ए0 बाबू, मदन कुमार, राजेन्द्र खन्ना, दौजीराम, शिवराम, संतोष बाबू सहित सभी कलेक्ट्रेटकर्मी आदि उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment