96 सामुदायिक शौचालयों का ई-लोकार्पण, 216 का ई-शिलान्यास किया
बांदा, के एस दुबे । यूपी के सीएम द्वारा सूबे में निर्मित हो रहे सामुदायिक शौचालयों तथा पंचायत भवनों का ई-लोकार्पण, ई-शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा वेबकास्ट के माध्यम से संबोधित किया गया। उसके बाद समस्त जनपदों में सांसद व विधायकों के माध्यम से ई-लोकार्पण, ई-शिलान्यास किया गया। कलेक्ट्रेट में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के द्वारा जनपद के 96 सामुदायिक शौचालयों का ई-लोकार्पण तथा 216 सामुदायिक शौचालयों का ई-शिलान्यास और पांच पंचायत भवनों का ई-लोकार्पण व 64 पंचायत भवनों का ई-शिलान्यास किया
![]() |
फीता काटकर शिलान्यास करते सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, साथ में आयुक्त गौरव दयाल व जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह |
गया। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा गया कि सामुदायिक शौचालय से स्वछता, नारी सम्मान, ग्रामीण स्वछता को बढ़ावा मिलेगा। सामुदायिक शौचालय में महिला पुरुष यूनिट अलग-अलग होने के कारण महिलाओ का सम्मान भी सुरक्षित रहेगा। सदर विधायक द्वारा सामुदायिक शौचालयों के निर्माण कार्यो की प्रशंसा की गई। ग्राम प्रधानों को भी ठोस तरल गड्ढो का निर्माण कराये जाने की बात कही गई ताकि ग्रामीण स्वच्छता भी बनी रहे। इस दौरान मंडलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चंद्र वर्मा, उपनिदेशक पंचायत चित्रकूटधाम मण्डल दिनेश सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार यादव, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी रमेशचंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment