हमीरपुर, महेश अवस्थी । इटरा रेलवे गेट के पास 18 वर्षीय छात्रा का शव ट्रेन से कटा हुआ दो धड़ों में मिलने से हड़कंप मच गया।घटना की खबर पाकर लोगो की वहाँ भीड़ जमा हो गयी।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँच गयी थी । कानपुर - बांदा रेल मार्ग में सुमेरपुर इगोहटा रेलवे स्टेशन के बीच चंदपुरवा रेलवे चौकी के पास छात्रा का शव
रेलवे ट्रेक में कटा हुआ मिला । यह देख ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी। पुलिस भी मौके पर पहुंची , तो उसकी शिनाख्त चंदपुरवा निवासी स्वर्गीय राम कुमार खगार की पुत्री रोशनी के रूप में हुई। छात्रा ने ट्रेन से कटकर आत्म हत्या की, या कोई अन्य कारण है ,इसका पता नही चल सका ।रोशनी इंटर की छात्रा थी ¦पिता की मौत पहले हो चुकी है |एक बहन और एक भाई थे ¦छात्रा की मौत से उसकी माँ तथा भाई अशोक का रो रो कर बुरा हाल था ¦पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ¦
No comments:
Post a Comment