फतेहपुर, शमशाद खान । मलवां बिजली विभाग द्वारा निजीकरण के विरोध में सोमवार से होने वाले पूर्ण कार्य बहिष्कार को देखते हुऐ प्रशासन ने मलवां औद्योगिक क्षेत्र के पावर हाउस में सौंरा लेखपाल सेवकलाल व विद्युत उपकेंद्र मलवां में लेखपाल जंगबहादुर उपस्थित रहे। इसके साथ ही राजस्व निरीक्षक सुनील तिवारी भी सुबह से दोनों पावरहाउसों में निगरानी में लगे रहे।
![]() |
पावर हाउस में तैनात पुलिस बल। |
जिला प्रशासन ने लेखपालों की ड्यूटी लगाकर रविवार से तैनाती कर दी गयी है। इसके अलावा थानाध्यक्ष मलवां शेर सिंह राजपूत ने दोनों उपकेंद्रों में सुरक्षा की दृष्टिगत पुलिस फोर्स मुस्तैद कर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के रात्रि व दिन के लिए अलग-अलग पुलिस कर्मियों को मुस्तैद कर दिया है। संविदा कर्मियों को हड़ताल में जाने को लेकर संसय बना हुआ है। साथ कार्य कर रहे विभागीय उच्च अधिकारी हड़ताल में शामिल होने का निर्देश दे रहे हैं। संविदा के तहत भर्ती करने वाली फर्म कुछ स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी नहीं कर रही। यदि संविदा कर्मी भी हड़ताल में शामिल हुए तो स्थितियां बिगड़ सकती हैं।
No comments:
Post a Comment