विधायक ने किया यूनीफार्म का वितरण
आजीविका देने के लिए समूहों से कराया गया यूनीफार्म सिलाई का कार्य
बांदा, के एस दुबे । उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन के तहत समूह की दीदियों द्वारा तैयार की गई स्कूली ड्रेस का वितरण विधायक तिंदवारी बृजेश प्रजापति ने किया। उन्होंने कहा कि समूहों के द्वारा इस कार्य को करया जाना सरकार की मंशा है कि समूह से जुड़ी दीदियों को आजीवकिा प्रदान की जाए।
![]() |
यूनीफार्म वितरण के दौरान खड़े बच्चे, साथ में विधायक तिंदवारी बृजेश प्रजापति |
सोमवार को तिंदवारी विकास खंड के ग्राम भुजरख में प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के बच्चों को तिंदवारी विधायक श्री प्रजापति ने डेªस वितरित की। विधायक ने यूनीफार्म वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा िकइस कार्य से समूह की महिलाओं को काम मिलेगा। क्षेत्र में सिलाई सेंटर और बढ़ाए जाएं ताकि अधिक से अधिक समूह की दीदियों को गांव में ही रोजगार मिल सके। यूनीफार्म देखकर विधायक ने दीदियों के काम की सराहना की। कहा कि प्रदेश सरकार के मंशानुरूप दीदियों को रोजगार से जोड़ने की पहल की गई है। यह सराहनीय कार्य है। इस मौके पर देवा त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष, खंड शिक्षा अधिकारी तिंदवारी जेपी सिंह प्रधानाध्यापक रामखेलावन अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति भुजरखक, ग्राम प्रधान रामभवन शर्मा, ब्लाक मिशन मैनेजर आशुतोष तिवारी, समूह सखी सिमरन, ब्लाक मिशन मैनेजर अरविंद, डीआरपी अजय कुमार शुक्ला, ललक सिंह, सुनीता सहायक अध्यापक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment