कृषि विश्वविद्यालय बांदा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान
बांदा, के एस दुबे । वर्तमान वैश्विक कोरोना महामारी के दृष्टिगत जागरूकता एवं जानकारी ही बचाव का सर्वोत्तम तरीका है। शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र हो इसकी भयावहता बराबर है। जनमानस मे इस बीमारी के प्रति जागरूकता ही बचाव का प्रमुख साधन हो सकता है। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति, डा. यूएस गौतम ने विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के नेतृत्व में चलाये जा रहे कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम के सफलता पूर्वक कार्य करने पर पदाधिकारियो से कहीं।
![]() |
मास्क का वितरण करते हुए विवि के अधिकारीगण |
कृषि विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा चहितारा गांव में कोविड-19 जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलसचिव व अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डा. जीएस पंवार ने ग्रामीण महिलाओं, बुजुर्गो एवं बच्चो को मास्क लगाने हेतु प्रेरित करते हुए मास्क की महत्ता एवं महामारी से आत्मसुरक्षा की जानकारी दी। कार्यक्रम के विशिस्ट अतिथि कृषि विश्वविद्यालय के सह- अधिष्ठाता छात्रकल्याण डा. वीके सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनो इकाइयों द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीणों को बीमारी से बचाव हेतु किये जाने वाले कार्य के बारे में विस्तार से बताया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डा. एके चैबे ने ग्रामीण महिलाओ एवं बच्चे को विशेष तौर पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिये अनुरोध किया। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न इकाईयो द्वारा अंगीकृत ग्रामों कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत आज राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई-एक (कृषि महाविद्यालय) के टीम द्वारा ग्राम चहितारा में जागरूकता के साथ-साथ मास्क का वितरण किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-एक के कार्यक्रम अधिकारी व सहायक प्राध्यापक डा. मुकेश कुमार मिश्र ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत गोद लिए गांव चहितारा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में महिलाओं और बच्चों सहित ग्रामीणों तथा रोजगार के लिए शहर जाने वाले मजदूरों को मास्क वितरण किया गया। साथ ही महामारी के बचाव हेतु उचित स्वच्छता बनाये रखने के लिए साबुन से हाथ धोने की उपयोगिया के बारे में भी ग्रामीणों को बताया गया। डा. मिश्र ने बताया की इस गोद लिए गांव में समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे। ग्राम प्रधान जयकरन की प्रेरणा से शिविर में पहुंचे ग्रामीणों ने भी महामारी से स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए एक दूसरे को प्रेरित किया एवं गांव को स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग करने की मनसा जाहिर की।
No comments:
Post a Comment