विधायक , पालिकाध्यक्ष ने किया माल्यार्पण
शिकोहाबाद, विकास पालीवाल । नगर में आज 2 अक्टूबर को गांधीजी और शास्त्रीजी की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नगर में अनेक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों ने बापू को याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया । नगर पालिका परिषद में गांधी जयंती पर पालिका अध्यक्ष मुमताज बेगम और विधायक डॉ मुकेश वर्मा ने पालिकाकर्मियों के साथ राष्ट्रपिता गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
गया । पालिका परिसर में हाथरस की बेटी को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार यादव, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद, कार्यालय अधीक्षक ह्यदय राम यादव, नानक चंद, सभासद पंछी यादव, शीलेंद्र सिंह , गौतम यादव, अरविंद कुमार सहित पालिका के कर्मचारीगण मौजूद रहे । वहीं थाना परिसर में थाना प्रभारी सुनील कुमार तोमर ने गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
No comments:
Post a Comment