चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर कर्तव्य की वेदी पर प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को पुलिस लाइन्स के शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए याद किया गया।’
बुधवार को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन्स में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने शहीद पुलिस जवानों को याद कर श्रद्धांजलि दी। प्रदेश में कर्तव्य पालन के दौरान सितम्बर 2019 से अगस्त 2020 में शहीद हुये
![]() |
श्रद्धांजलि देते एसपी। |
पुलिस जवानों के नामों को पढ़कर सुनाया। इसके पश्चात गार्ड आनर, सेरेमोनियल गार्द तथा उपस्थित सभी परेड कर्मियों व अधिकारी, कर्मचारियों ने सभी शहीद पुलिस जवानों को शोक सलामी देकर दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी यतीन्द्रनाथ उमराव, नगर क्षेत्राधिकारी रजनीश यादव, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, एसपी पीआरओ वीरेन्द्र त्रिपाठी समेत पुलिस अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment