हमीरपुर, महेश अवस्थी । भाजपा के केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा संचालित मंडल प्रशिक्षण कार्यशालाओं में जिले के तीन मंडलों सुमेरपुर पश्चिमी, मुस्करा तथा राठ ग्रामीण मंडलो की दो दिवसीय कार्यशालाओं का प्रथम सत्र हुआ | भाजपा के मंडल पदाधिकारियों, सेक्टर संयोजकों, सेक्टर प्रभारियों हेतु अपेक्षित मंडल कार्यशालाओं में सुमेरपुर पश्चिमी मंडल की मण्डल अध्यक्ष चक्रवर्ती शुक्ला की अध्यक्षता में पाँच सत्र हुए । मंडल प्रभारी रामदेव सिंह ने कहा कि भाजपा इतिहास और विकास, व्यक्ति विकास के विषय में बताया | दूसरे सत्र व पांचवा सत्र में राष्ट्रीय प्रांतीय सदस्य
सरस्वती शरण द्विवेदी ने कहा कि हमारी विचारधारा, 2014 के बाद भारत की राजनीति में आया बदलाव एवं हमारा दायित्व, आज के भारत की वैचारिक मुख्यधारा हमारी विचारधारा, भारत के सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्मनिर्भर भारत, पिछले 6 साल में हुए अंत्योदयी प्रयत्न, हमारी कार्य पद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका क्या है| पूर्व प्रचारक राम प्रकाश पथिक ने द्वितीय व तृतीय सत्र में कहा कि हमारा विचार परिवार व व्यकितत्व विकास में राजनैतिक परिदृश्य व कार्यपद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका विषय को लेकर कार्यकर्ताओं को अपने दायित्व का बोध कराया। संचालन मंडल महामंत्री रामचन्द्र शर्मा ने किया | सुमेरपुर पश्चिमी मंडल में जिलाध्यक्ष ब्रज किशोर गुप्ता, वरिष्ठ नेता शिव प्रकाश सिंह सेंगर , प्रशिक्षण वर्ग प्रभारी किशन व्यास प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment