महिला पोषण , पोस्को एक्ट को लेकर हुई चर्चा
फ़िरोज़ाबाद, विकास पालीवाल । बीडीएम म्यू. कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शिकोहाबाद में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्देशित ‘ मिशन शक्ति ‘ अभियान को पूरी तत्परता से महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 नीता सक्सेना के निर्देशन में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डा0 सीमारानी के संयोजन में ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत छात्राओं को मिशन शक्ति की जानकारी दी गयी एवं इसके लक्ष्य एवं उद्देयों के विषय में बताया गया। छात्राओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी गयी। वहीं दो दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार का विषय ‘
महिला पोषण ‘ था, जिसमें प्रमुख वक्ता डा0 जयदेवी ( प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अहमदनगर महाराष्ट्र ) रहीं। उन्होनें महिला पोषण के आधारभूत सिद्वान्तों को बालिकाओं व उनके अभिभावकों को समझाया। द्वितीय वेबिनार का विषय ‘पोस्को एक्ट 2012‘ था। जिसमें प्रमुख वक्ता ऋषिका जैन रही। वहीं महिला स्वावलंबन पर भी बेबिनार हुआ । इस अवसर पर रोवर्स रेेंजर्स दल की प्रभारी दर्शना कुमारी, हिन्दी विभागाध्यक्षा डा0 शशिप्रभा तोमर, अंग्रेजी विभागाध्यक्षा डा0 सीमारानी जैन, डा0 नीलम, प्रीति सिंह, डा0 माया गुप्ता सहित विभिन्न छात्राऐं एवं अभिभावक सभी ऑनलाइन कार्यक्रमों में उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment